YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण का मतदान : सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण का मतदान : सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए 7 राज्यों में 51 सीटों के लिए  चल रहा  है। पांचवें चरण में 674 उम्मीदवारों का भविष्‍य ईवीएम में कैद होगा। इस चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति इरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है। लोकसभा चुनाव 2019 के 5वें चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 7 राज्‍यों की 51 सीटों पर 17 फीसदी मतदान हुआ। इनमें बिहार में 15.35 फीसदी, जम्‍मू-कश्‍मीर में 3.66 फीसदी, मध्‍य प्रदेश में 14.87 फीसदी, राजस्‍थान में 17.27 फीसदी, उत्‍तर प्रदेश में 16.09फीसदी, पश्चिम बंगाल में 20.61 फीसदी और झारखंड में 18.09फीसदी मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों की बात करें तो  सुबह 11 बजे तक 16.09 फीसदी मतदान हुआ।  धौरहरा में 15.09 फीसदी, सीतापुर में 14.12 फीसदी, मोहनलाल गंज में 15.22 फीसदी, लखनऊ में 12.78 फीसदी, रायबरेली में 15.01 फीसदी और अमेठी में 12.40 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, बांदा में 9.98 फीसदी, फतेहपुर में 10.85 फीसदी, कौशांबी में 13.92 फीसदी, बाराबंकी में 9.84 फीसदी, फैजाबाद में 9.80फीसदी, बहराइच में 10.20फीसदी, कैसरगंज में 9.40फीसदी और गोंडा में 9.50फीसदी मतदान हुआ।
झारखंड की बात करें तो  चार सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक कुल 18.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। रांची में 18.69, खूंटी में 16.85, हजारीबाग में 16.09 और कोडरमा में 17.76 फीसदी वोटिंग हुई है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आम हो या खास, सभी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सिमडेगा के खूंटी टोली में बूथ नंबर 126 पर कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने वोट किया। वोटिंग के बाद उन्होंने दावा किया कि नामांकन के दिन ही खूंटी लोकसभा सीट का रिजल्ट तय हो गया था। उन्होंने कहा कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की जीत तय है और वह एक लाख से ज्यादा की मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।
बिहार में भी  पांच सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है बिहार में सुबह 11 बजे तक लगभग 15.35 फीसदी वोटिंग हुई है। सीतामढ़ी में 15प्रतिशत, मधुबनी में 13 प्रतिशत,  सारण में 17 प्रतिशत, हाजीपुर में 16 प्रतिशत,  मुजफ्फरपुर में 14.10 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है जबकि लखीसराय में रिपोल का प्रतिशत 18.6 रहा है। जानकारी के मुताबिक सारण लोकसभा सीट अंतर्गत सोनपुर विधानसभा के नयागांव स्थित 131 नंबर मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. इस दौरान हंगामा करने वाले लोगों ने मतदान केंद्र पर लगा ईवीएम भी तोड़ दी। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल को पहुंची है। इस घटना के बाद नयागांव के मतदान केंद्र संख्या 131 पर मतदान फिलहाल बाधित हो गया है। 
राजस्थान की बात करे तो  सुबह 11 बजे तक 17.27 फीसदी मतदान हुआ।  इसमें श्रीगंगानगर में 20.18, बीकानेर में 16.94, चूरू में 15.45, झुंझुनूं में 12.97, सीकर में 18.52 और जयपुर ग्रामीण में 14.40 फीसदी मतदाताओं ने मत डाले हैं। इसके अलावा जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 13.71, अलवर में 13.09, भरतपुर में 13.75, करौली-धौलपुर में 13.76, दौसा में 14.40 और नागौर में 13.92 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं।  अलवर के बहरोड़ में बूथ नंबर 29, 68, 71, 84,102 और 130 की वीवीपेट मशीन खराब हो गई। इस पर वहां दूसरी वीवीपेट मशीन भेजी गई, जिसके चलते कुछ देर लिए वहां मतदान रुका रहा। करौली में मतदान केंद्र संख्या 140 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं का इंतजार करना पड़ा। वहां मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर देरी मतदान शुरू करवाने का आरोप लगाया। भरतपुर के डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में डहवा बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वहां एक घंटे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।

Related Posts