YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

28 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों का टूटने लगा सब्र अंबाला में हरियाणा के सीएम तो यूपी में मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला -दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब भी लगा है लंबा जाम -एनडीए के नेताओं का घेराव करेंगे किसान

28 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों का टूटने लगा सब्र अंबाला में हरियाणा के सीएम तो यूपी में मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला -दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब भी लगा है लंबा जाम -एनडीए के नेताओं का घेराव करेंगे किसान

नई दिल्ली । नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले 28 दिनों से आंदोलनरत किसानों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। मंगलवार को दो जगह किसानों का उग्र रूप देखने को मिला। अंबाला में किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुरादाबाद एसएसपी शगुन गौतम की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोडफ़ोड़ की। वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद को जोडऩे वाली एनएच-9 को पूरी तरह बंद कर दिया है। वहीं सरकार और किसानों के बीच बुधवार को फिर से वार्ता होने की संभावना है। किसानों ने धमकी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे सत्तासीन एनडीए के नेताओं का घेराव करेंगे।
खट्टर अंबाला में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने आए थे। बैठक से निकलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने गाडिय़ों पर डंडे बरसाए, सीएम का काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर में पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला है। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे-24 पर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स की तैनाती की गई। प्रदर्शन के दौरान किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी शगुन गौतम की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोडफ़ोड़ की। इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए। वहीं मामले में कुछ जवानों को हल्की चोट लगने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार एसएससी के पैर में चोट आई है, उन्होंने गाड़ी को छोड़कर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
 

Related Posts