बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में पांच आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी, एक महीने के लिए 8.30 फीसदी से 8.35 फीसदी, तीन महीनों के लिए 8.40 फीसदी से 8.45 फीसदी, 6 महीनों के लिए 8.60 फीसदी से 8.65 फीसदी और एक साल के लिए 8.65 फीसदी से बढ़ा कर 8.70 फीसदी कर दी। बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर 07 मई से प्रभावी में आएगी। एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जाएंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।