YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अपने परिवार के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए अखिलेश कांग्रेस नेता को मानते हैं जिम्मेवार

अपने परिवार के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए अखिलेश कांग्रेस नेता को मानते हैं जिम्मेवार

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों कांग्रेस को लेकर खासे आक्रामक दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस के लिए नरम रुख रखने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पांचवें चरण के आते-आते तेवर सख्त कर लिए हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू बता रहे हैं। अखिलेश कहते हैं कि आज उनके खिलाफ जो सीबीआई जांच चल रही है, उसके लिए भाजपा से ज्यादा कांग्रेस जिम्मेदार है। सीबीआई को लेकर कांग्रेस-भाजपा दोनों ने जुगलबंदी कर रखी है और दोनों पार्टियां ने सीबीआई से गठबंधन कर रखा है।
अखिलेश यादव ने एक बातचीत में कहा कि जिस पीआईएल के चलते उनके और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामले चल रहे हैं, उसे किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता ने ही दाखिल कर रखा है। अखिलेश यादव जब भी कांग्रेस को निशाने पर लेते हैं तो उनके टारगेट पर एक ही शख्स होता है। हालांकि सपा अध्यक्ष ने उस शख्स का नाम नहीं लिया है। ऐसे में हम बताते हैं कि उस कांग्रेस नेता का नाम विश्वनाथ चतुर्वेदी है, जिसके चलते अखिलेश यादव और उनके परिवार पर सीबीआई जांच चल रही है। विश्वनाथ चतुर्वेदी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और पिछले 17 साल से मुलायम परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर पीआईएल दाखिल कर रखी है। चतुर्वेदी की याचिका पर ही मुलायम परिवार जांच के घेरे में है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2007 में चतुर्वेदी की जनहित याचिका पर सीबीआई को मुलायम, अखिलेश व पत्नी डिंपल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था। इसके अलावा विश्वनाथ चतुर्वेदी ने लखनऊ लैंड स्कैम और खाद्यान मामले में भी याचिका लगा रखी है।

Related Posts