नई दिल्ली । दिल्ली वालों को रविवार यानि 27 दिसंबर से सुबह की ठिठुरन से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्के बादलों की मौजूदगी के चलते दिन के तापमान तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। जबकि, दिन के तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है। दिल्ली में फिलहाल ठंड से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। राजधानी दिल्ली में इन दिनों सुबह का तापमान सामान्य से कम और दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान मौसम का यही रुख देखने को मिलेगा। इस दौरान, खासतौर पर 25 और 26 तारीख को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पर आ सकता है। जबकि, रविवार से हल्के बादलों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। इसके चलते लोगों को सुबह के समय पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यह इस सीजन का सामान्य तापमान होगा। जबकि, दिन के अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। वहीं, इस दौरान हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रहने के चलते कोहरा भी तुलनात्मक तौर पर कम होगा।
रीजनल नार्थ
27 दिसंबर से दिल्लीवासियों को मिलेगी सुबह की ठिठुरन से राहत