आजकल सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम के अलावा नैनो डिग्री कोर्सेज का चलन काफी बढ़ गया है। ये ऐसे कम अवधि के प्रोग्राम होते हैं जिसमें स्टूडेंट्स को ऐसी दक्ष्यता मिलती है जिससे उसे तकनीकी क्षेत्र में बेहतर रोजगार मिलता है। इन कोर्सेज की अवधि 6 से 12 महीनों की होती है। साथ ही इसमें 7-8 प्रोजेक्ट्स के जरिए प्रासंगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। स्टूडेंट्स को हर हफ्ते कम से कम 10 घंटे का समय अध्ययन के लिए देना होता है। यह कोर्सेज ऑनलाइन संचालित होते हैं जिस कारण प्रशिक्षक और छात्र के बीच बेहतर संवाद बन जाता है।
यहां संचालित होते हैं प्रोग्राम
देश-विदेश की कई यूनिवर्सिटी या इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा खासतौर पर गूगल, ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी व अन्य, नैनो डिग्री के तहत एंड्रॉयड डवलपर, फ्रंट एंड वेब डवलपर, टेक एंटरप्रेन्योर और डेटा एनालिस्ट जैसे कई ऑनलाइन कोर्सेज संचालित करते हैं। यह एक तरह का शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसे पूरा कर कई बड़ी कंपनियों में जॉब के अवसर पाए जा सकते हैं।
योग्यता का रखें ध्यान
इनके लिए शेक्षणिक योग्यता, अंग्रेजी भाषा में बोलने, पढऩे और लिखने का ज्ञान, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्वयं से कुछ सीखने की लगन होना जरूरी है।
डबिंग आर्टिस्ट के क्षेत्र में भी हैं काफी संभावनाएं
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो वॉयस ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं। आजकल फिल्मों से लेकर नाटक, रेडियो, टीवी, विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्म, ऑडियो बुक्स आदि में डबिंग आर्टिस्ट्स की काफी मांग रहती है। आइये जानते है वॉयस ओवर अथवा डबिंग आर्टिस्ट के रूप में करियर की संभावनाएं, कोर्स, सैलरी आदि के बार में।
योग्यता - डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए वैसे तो किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है, पर कम से 12वीं तक पढ़ा लिखा होना जरूरी है। इसके साथ ही शानदार आवाज, आपकी बोलचाल में स्पष्टता ही इसमें करियर बनाने के लिए जरूरी है। डबिंग आर्टिस्ट या वॉइस ओवर आर्टिस्ट के शार्ट टर्म कोर्स भी कई जगह होते हैं। इसमें पेशेवर छात्रों को वॉइस ओवर की तकनीकी जानकारी दी जाती है।
इन गुणों को करें विकसित- वॉइस आर्टिस्ट या डबिंग आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते है तो आप खुद में कुछ चीजें जरूर विकसित करें। जैसे वॉइस मोड्यूलेशन, उच्चारण, हिंदी और इग्लिश का अच्छा ज्ञान आदि। प्रेजेंस ऑफ माइंड भी आपका बेहतर होना चाहिए।
यहां मिलेंगे आपको अवसर- डबिंग आर्टिस्ट के लिए एफएम, रेडियो, तमाम टीवी चैनल्स नाटक, विज्ञापन, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन फिल्म, ऑडियो बुक, स्टेज संचालन या एंकरिंग,न्यूज रीडर बनने के अवसर खुले हुए है।
आर्टिकल
कम अवधि के ऑनलाइन कोर्सेज से भी पायें रोजगार सीबीटी