YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिल्ली में वोटिंग से पहले केजरीवाल का मोदी पर करारा हमला

दिल्ली में वोटिंग से पहले केजरीवाल का मोदी पर करारा हमला

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है, छठे चरण में दिल्ली में मतदान है। जिस लेकर राजधानी की लड़ाई और भी जोर पकड़ने लगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर हमला किया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज देश में टैक्स आतंकवाद छाया हुआ है, जिसकी वजह से देश में डर बना हुआ है। एक तरफ मोदी सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को परेशान कर ही रही है, उसी तरह टैक्स के नाम पर हज़ारों लाखों की संख्या में नोटिस देकर आतंक फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि आज हमारी सरकार ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा लेकिन पाकिस्तान चाह रहा है कि मोदी ही पीएम बने।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी के पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्ते हैं,वहां राष्ट्रवादी कैसे हो सकते हैं। अरविंद ने कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद हुआ देश का सबसे बड़ा घोटाला है। आप संयोजक ने सीलिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर व्यापारियों ने भाजपा को वोट दिया तो सीलिंग जारी रहेगी लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट दिया तो सीलिंग रुक सकती है। आप नेता ने कहा कि केजरीवाल का साथ देकर देखो मैं अंतिम तक साथ निभाउंगा। बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान है जबकि 23 मई को देश की सभी सीटों के परिणाम घोषित होंगे।

Related Posts