YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

पोंजी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने  4,109 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की 

पोंजी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने  4,109 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की 

नई दिल्ली । एग्री गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के पोंजी घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्न राज्यों में 4,109 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। कंपनी के तीन प्रवर्तकों को केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने बयान में कहा, ‘‘कुर्क की गई संपत्तियों में 2,809 जमीनी संपत्तियां, आंध्रप्रदेश में 48 एकड़ में फैला हेलैंड एम्यूजमेंट पार्क, जो अरका लेजर एंड एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लि। के नाम है है, के अलावा विभिन्न कंपनियों के शेयर, संयंत्र और मशीनरी शामिल है।'' इन संपत्तियों को धनशोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थायी तौर पर कुर्क किया है। ये संपत्तियां आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना में हैं।
ईडी ने आरोपियों के खिलाफ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में दर्ज पुलिस प्राथमिकी के आधार पर जांच की है। इन लोगों पर 32 लाख निवेशकों से 6,380 करोड़ रुपये जुटाकर उनके साथ धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में मुख्य आरोपियों एग्रो गोल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रवर्तकों ‘अवा वेंकट रामा राव, अवा वेंकट एस नारायण राव और अवा हेमा सुंदर वारा प्रसाद को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
 

Related Posts