
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के नये प्रमुख बने पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। चेतन ने कहा है कि मैं ज्यादा नहीं बोलता और समय आने पर मेरा काम सबको दिखेगा। इससे पहले बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को चेतन को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया था। चेतन ने अध्यक्ष पद की दौड़ में उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पीछे छोड़ा।
चेतन ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट की एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं ज्यादा नहीं बोलता इस मामले में मेरा काम ही बोलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अवसर उपलब्ध कराने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं।’वहीं पूर्व गेंदबाज कुरुविला को मुंबई क्रिकेट संघ के बड़े अधिकारियों का समर्थन प्राप्त था, उन्हें पश्चिम क्षेत्र से अजीत अगरकर पर तरजीह दी गई पर समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर चेतन को प्राथमिकता दी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी शर्मा 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चर्चित उपलब्धि है।