YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश का पहला हेलमेट बैंक प्रदेश के नीमच में शुरु - जिले की 29 पंचायतों को दिए पांच-पांच हेलमेट

देश का पहला हेलमेट बैंक प्रदेश के नीमच में शुरु - जिले की 29 पंचायतों को दिए पांच-पांच हेलमेट

प्रदेश के नीमच जिले में देश का पहला हेलमेट बैंक प्रारंभ हो गया है। इस बैंक की शुरुआत जिले में गत 10 फरवरी से हुई। यातायात और सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दौरान 29 ग्राम पंचायतों को 5-5 हेलमेट मुहैया कराए गए हैं। इन हेलमेट का उपयोग ग्रामीण लोग नि:शुल्क कर सकेंगे। जिले की सभी 239 ग्राम पंचायतों को जल्द 20-20 हेलमेट मुहैया कराए जाएंगे। पुलिस कंट्रोल रूम में यातायात और सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। इस दौरान एसपी राकेश कुमार सगर ने हेलमेट बैंक की शुरुआत की। उन्होंने एडीएम विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, आरटीओ बरखा गौड़ और जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत की मौजूदगी में सरपंचों को हेलमेट भेंट किए। साथ ही इन्हें ग्रामीणों को निशुल्क मुहैया कराने की सीख दी। जिले की 239 ग्राम पंचायतों तक 20-20 हेलमेट पहुंचाए जाएंगे। 
    यातायात थाना प्रभारी और सूबेदार मोहन भर्रावत ने बताया कि हेलमेट को ग्राम पंचायत जरूरतमंदों को निशुल्क देगीस हेलमेट ले जाते समय संबंधित व्यक्ति को धरोहर राशि के रूप में 50 रुपए जमा कराना होंगे, जो हेलमेट लौटाने पर वापस कर दिए जाएंगे। हेलमेट बैंक के लिए नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस राशि से हेलमेट खरीदे जाएंगे। बाकी हेलमेट भी अन्य लोगों के सहयोग से खरीदे जाएंगे। 30वें यातायात सप्ताह के समापन के मौके पर सक्रिय भागीदारी को लेकर सम्मान किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। एक महिला का आभूषण से भरा बैग लौटाने तथा ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दो ऑटो चालकों का सम्मान किया गया। चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस संबंध में नीमच एसपी राकेश कुमार सगर का कहना है कि  ग्राम पंचायतों के माध्यम से हेलमेट बैंक की शुरुआत की है। बाइक सवार यहां से हेलमेट लेकर निशुल्क इनका उपयोग कर सकेंगे। जल्द ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों को हेलमेट मुहैया करा दिए जाएंगे। 

Related Posts