YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राहुल गांधी ने बॉक्सर की कहानी सुना पीएम मोदी पर किया तंज

राहुल गांधी ने बॉक्सर की कहानी सुना पीएम मोदी पर किया तंज

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए अंदाज में टिप्पणी की। राहुल ने पहलवानी के रिंग का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर असल मुद्दों से भागने और जनता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल ने पीएम मोदी पर आडवाणी के बहाने भी कमेंट किए। राहुल ने बॉक्सिंग रिंग की कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी की आलोचना की। राहुल ने कहा,पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी के रूप में रिंग में एक बॉक्सर डाला। 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा।दूसरी तरफ रिंग में बेरोजगारी, किसानों की समस्या और बेरोजगारी वाला बॉक्सर खड़ा था। भीड़ में हिंदुस्तान की जनता थी। नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी और गडकरी सहित उनकी पूरी टीम खड़ी थी। देश ने सोचा बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा, 15 लाख खाते में डालेगा।
राहुल ने कहा, बॉक्सर रिंग में आया, कोच आडवाणी की तरफ देखा और एक घूंसा आडवाणी जी के मुंह पर मारा। आडवाणी जी चौंक गए। फिर वहां अपनी टीम के पीछे भागा। गडकरी जी, जेटली जी, एक-एक कर सबको मारा. धाड़...धाड़.' राहुल ने कहा इसके बाद बॉक्सर रिंग से उतर गया। जनता देख रही है कि ये बॉक्सर रिंग से कहां भाग रहा है. इस तो समस्याओं से लड़ना है। राहुल ने कहा, बॉक्सर भीड़ में घुसा और छोटे दुकानदारों को पकड़ा और दो मारे (नोटबंदी व गब्बर सिंह टैक्स)। इसके बाद बॉक्सर किसानों के पास पहुंचा, किसानों ने कर्ज व सही दाम की बात की। बॉक्सर ने किसानों के मुंह पर दो मारे, जनता ने देखा कि इस बॉक्सर को समझ ही नहीं आ रहा है इस रिंग में किस चीज से लड़ना है। इस तरह राहुल गांधी ने पहलवानों की धरती हरियाणा से बॉक्सर और रिंग का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी की आलोचना की। हालांकि, पीएम मोदी पर आडवाणी का अनादर करने का आरोप राहुल पहले भी लगाते रहे हैं, लेकिन भिवानी की सभा से जिस तरह राहुल ने पीएम मोदी की आलोचना के लिए बॉक्सर और रिंग की कहानी सुनाई है, वो न सिर्फ अलग है बल्कि चौंकाने वाली भी है।

Related Posts