नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97.15% हो गया है जो अब तक सबसे ज़्यादा है, वहीं एक्टिव मरीज़ केवल 1.17% रह गए हैं। यहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,414 हो गया। वहीं इस दौरान 1370 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,03,758 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां अब तक की सबसे कम संक्रमण दर दर्ज की गई जो कि सिर्फ़ 0.88% रही। यहां कोरोना से मृत्यु दर 1.68% और पॉजिटिविटी दर 0.88% हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 85,749 टेस्ट किए गए।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 97.15% हुआ