YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बगैर ड्राइवर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन -28 को पीएम मोदी खुद दिखाएंगे हरी झंडी

 दिल्ली में बगैर ड्राइवर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन -28 को पीएम मोदी खुद दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली  । राजधानी दिल्ली में देश की पहली मेट्रो ट्रेन दौडऩे जा रही है जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होगा। मतलब बगैर ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन पर यात्रा के लिए फुली ऑपरेशनल नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी लॉन्च करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
बगैर ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन दिल्ली में जनकपुरी वेस्ट को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जोड़ेगी। इसकी दूरी करीब 37 किलोमीटर है। दिल्ली मेट्रो की शुरूआत 25 दिसंबर, 2002 से हुई थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के शाहदरा से तीस हजारी तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले खंड का उद्घाटन किया था, जिसमें 6 स्टेशन थे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की अब 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और हर दिन दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं।
 

Related Posts