YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कांगड़ा में हुई संतरे की बंपर पैदावार -अच्छे दाम ना मिलने से बागवान निराश

 कांगड़ा में हुई संतरे की बंपर पैदावार -अच्छे दाम ना मिलने से बागवान निराश

नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का नूरपुर इलाका संतरा उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां इस बार भी संतरे की बंपर फसल हुई है, लेकिन उचित दाम ना मिलने से बागवान निराश हैं। बागवानों की अपील है कि सरकार उन्हें उचित दाम दिलवाए। रिट गांव के बागवान जोगिंदर पठानिया ने बताया कि उनका 50-60 पौधों का बाग़ है। फल भी अच्छा लगा हुआ है। लेकिन मार्केट में यह केवल सात-आठ रुपये किलो में बिक रहा है, जबकि बाजार में यही संतरा 40-50 रुयये का किलो बिक रहा है। हमें किराया, संतरा तोड़ने का खर्चा भी देना पड़ता है। हमारी सरकार से अपील है कि कृषि के साथ-साथ इस पर भी ध्यान दें और हमारी मदद करें। बागवानों का कहना है कि हमारे से संतरा लेकर मार्केट में यह मंहगा बिक रहा है। उन्हें फायदा नहीं हो रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं से ज्यादा रेट लिया जा रहा है। अगर बागवान का संतरा सस्ता बिक रहा है तो कस्टमर को भी सस्ता मिलना चाहिए। बागवानों की दिन प्रतिदिन हालात खस्ता हो रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से भी मुश्किल हो रही है।
 

Related Posts