YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

चुनाव आयोग ने आप पार्टी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की, तो हम धरना देगें: विजेन्द्र गुप्ता

चुनाव आयोग ने आप पार्टी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की, तो हम धरना देगें: विजेन्द्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मैं कर्नल देवेन्द्र सहरावत का भाजपा और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी पर आस्था रखने पर उनका भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनन्दन करता हुं। कर्नल ने सेना में २० साल काम कर देश की सर्वोच्च सेवा की है। केजरीवाल ने उनको तिरस्कृत व उनका उपहास उड़ाने का काम किया है। सत्ता के नशे में चूर अराजक केजरीवाल सवैंधानिक प्रक्रिया से चुन कर आये जनता के प्रतिनिधियों से अभद्र भाषा में बात करते है उनको प्रताड़ित करते है। मैं केजरीवाल से कहना चाहता हुं कि सेना के सम्मानित जवान का अपमान करने के लिए उन्हें दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शनिवार को मलिक बैंकवेट में १० बजे रात को इमामों की बैठक में पंकज गुप्ता कि मौजूदगी में इमामों पर आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस बैठक की शिकायत व जानकारी मैंने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पहले ही दे दी थी। रिटर्निंग अधिकारी और दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही करने से जबरन रोकने की कोशिश की। केजरीवाल से यदि कोई विधायक प्रश्न पुछता है तो उससे अभद्र भाषा में बात की जाती है और टिकट काटने की धमकी भी दी जाती है। इमामों की बैठक करके आम आदमी पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने के साथ साथ दिल्ली के करदाताओ के कमाई के धन का भी दुरूपयोग किया है। चुनाव आयोग दिल्ली भाजपा द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाही करने में देरी कर रहा है क्या कार्यवाही के लिए चुनाव आयोग चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहा है। यदि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि तो हम आयोग के खिलाफ धरना देगें।

Related Posts