YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 जिस पार्टी से मैं जुड़ा रहा था अब वह पार्टी से एक कंपनी में बदल गई है - सुवेंदु अधिकारी

 जिस पार्टी से मैं जुड़ा रहा था अब वह पार्टी से एक कंपनी में बदल गई है - सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में  भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी  ने कहा है कि जिस पार्टी से मैं जुड़ा रहा था, उसमें अब कोई अनुशासन नहीं रह गया है। अब वह पार्टी से एक कंपनी में बदल गई है। मैं शर्मिंदा हूं कि इस पार्टी से 21 साल तक जुड़ा रहा।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन की जरूरत है। यह डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही हम पश्चिम बंगाल में रह सकते हैं। केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार के गठजोड़ के साथ ही बंगाल आर्थिक विकास की राह पर अग्रणी हो सकता है और बेरोजगारी की समस्या से निपट सकता है। अधिकारी ने कहा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की धरती पर हमें स्वीकार किया। भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। अब मैं एक राष्ट्रवादी, बहुलतावादी, अनुशासित और देशभक्त पार्टी का सदस्य हूं। हमारा उद्देश्य है कि पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव जीत दिलाई जाए और सोनार बांग्ला के सपने को साकार किया जाए।'
अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 73 लाख किसान को किसान सम्मान निधि  से वंचित कर रखा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा  कार्यकर्ताओं को निर्दयता से पीटा जा रहा है। झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। 135  कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया है। 
 

Related Posts