मिस्त्र के टेनिस खिलाड़ी इसाम ताविल मैच फिक्सिंग में फंसे हैं। टेनिस नैतिक इकाई (टीआईयू) की जांच में ताविल पर मैच फिक्सिंग का आरोप साबित हो गया है। भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी ने कहा कि ताविल ने मैच फिक्स करने की कोशिश की थी हालांकि वह अपने इरादों में सफल नहीं हो पाया। इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है। तविल को फैसला आने तक निलंबित कर दिया गया है और ऐसे में अब वह किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पायेंगे।