YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली 20 दिनों में साढ़े तीन गुना तक सस्ती हुई सब्जियां

 दिल्ली 20 दिनों में साढ़े तीन गुना तक सस्ती हुई सब्जियां

नई दिल्ली । नवरात्रों के बाद से महंगी सब्जियों की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए दिसंबर का तीसरा सप्ताह राहत ले कर आया है। तीसरे सप्ताह की शुरुआत से ही लोगों को बाजार में लंबे समय बाद सस्ती सब्जियां खरीदने का मौका मिला है। दिल्ली में सब्जियों के दामों में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है। 20 दिनों में सब्जियों के थोक भाव तीन गुना तक नीचे आए हैं। इसमें मटर और आलू के भाव सबसे अधिक घटे हैं। सब्जियों के भावों में हुई कमी को लेकर आजादपुर सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक किसान आंदोलन का असर मंडी पर दिखाई दे रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में अभी भी आवक कम है, लेकिन बाहर आपूर्ति न किए जाने की वजह से दाम गिरे हैं। सामान्य दिनों में जहां 12 से 13 हजार टन के बीच आवक होती थी। वहीं, शनिवार को 8500 टन आवक ही रही। जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से आजादपुर मंडी में आवक सात से 9 हजार टन के बीच रह गई है। इन दिनों सब्जियों के भाव तो गिरे हैं, लेकिन सीजन होने के बावजूद दिल्लीवालों को सेब महंगा मिल रहा है। आलम यह है कि नवंबर में 60 से 100 रुपये किलो तक मिल रहा सेब इन दिनों 80 से 140 रुपये किलो तक मिल रहा है। जबकि, इन दिनों सेब के भाव और कम होने चाहिए थे। सेब कारोबारियों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से सेब की आवक प्रभावित होने से भावों में बढ़ोतरी हुई है। मंडी अध्यक्ष के मुताबिक सेब का सीजन फरवरी तक रहता है। लेकिन, इस बार किसान आंदोलन के चलते दिसंबर में ही सेब की आवक कम हो गई है। 27 नवंबर को मंडी में 1300 टन सेब 4700 क्विंटल के भाव से आया था। 26 दिसंबर को सिर्फ 900 टन सेब की आवक हुई। वहीं, भाव 5600 रुपये क्विंटल रहा। आदिल अहमद खान ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते मंडी का कारोबार प्रभावित हुआ है। 
 

Related Posts