
लंदन । इंग्लैंड के एंडी मरे साल 2021 सीजन की शुरुआत में अमेरिका में होने वाले डेलरे बीच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश करेंगे। मरे इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन रीली ओपेल्का के साथ अमेरिकी के जॉन इस्नर और कनाडा के मिलोस राओनिक के साथ उतरेंगे। डेलरे बीच ओपन की शुरुआत सात जनवरी से होगी और यह टूर्नामेंट 13 जनवरी तक चलेगा।
मरे कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन सप्ताह की देरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए ही डेलरे बीच ओपन में भाग ले रहे हैं। इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने सर्जरी के बाद जनवरी 2019 में कोर्ट पर वापसी की थी और वर्ष 2017 के बाद से पहली बार एंटवर्प खिताब जीता था हालांकि पिछले साल नवंबर में डेविस कप के दौरान उन्हें कूल्हे में फिर से परेशानी हुई और वह कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद ही कोर्ट पर वापसी कर सके थे। मरे इससे पहले इस वर्ष अक्टूबर में जर्मनी के कोलोन में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट से भी चोट के कारण हट गए थे।