मुंबई, । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर रियल इस्टेट सेक्टर में जारी नीतियों पर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. मालूम हो कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में पिछले दिनों प्रकाशित संपादकीय के बाद से ही राज्य की सियासत गरमाई हुई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र के जरिए चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा 'रियल इस्टेट सेक्टर पर कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार नीतियों का इस्तेमाल कुछ रियल इस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.' इस पत्र में पूर्व सीएम फडणवीस ने दावा किया है कि अगर सरकार नीतियों में सुधार नहीं करेगी, तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. अपने पत्र में फडणवीस ने आगे लिखा 'मैं इसलिए इस पत्र को अंग्रेजी में लिख रहा हूं कि अगर जानकारी में लाए जाने के बावजूद आपने सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो मैं बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के लिए मजबूर हो जाउंगा.' उन्होंने सीएम ठाकरे से कहा कि आप किसी भी समय मुझसे आगे की जानकारी ले सकते हैं.
रीजनल वेस्ट
मुख्यमंत्री ठाकरे को पूर्व सीएम फडणवीस ने दी चेतावनी - नीतियां सुधारो नहीं तो जाऊंगा कोर्ट