बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसके एक सीन में सलमान बाइक के साथ स्टंट करते नजर आए थे। इस ट्रेलर को देखने वालों को शुरु में यही लगा था कि सलमान सर्कस के कलाकार के तौर पर भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। दरअसल इस ट्रेलर के एक सीन में व्हाइट कॉस्ट्यूम के साथ सलमान हाथ छोड़कर बाइक को हवा में उड़ाते हुए आग के घेरे के बीच में से निकलते नजर आते हैं। इसलिए कुछ लोगों ने यह भी कहना शुरु कर दिया कि सलमान का बाइक स्टंट सही मायने में हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर के हीरो निकोलस केज के बाइक स्टंट जैसा ही है। दरअसल घोस्ट राइडर में निकोलस ने भी व्हाइट और रेड लेदर कॉस्ट्यूम के साथ बाइक स्टंट किया था। बस यही वो समानता है जिससे लोग सलमान के बाइक स्टंट को हॉलीवुड के स्टंट से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल सलमान अपनी फिल्म दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसके साथ ही भारत के प्रमोशन में भी सलमान और कैटरीना कुछ ज्यादा ही बिजी नजर आ रहे हैं, इसलिए इस पर जवाब बाद में ही मिलेगा तभी बताया जा सकेगा कि सच क्या है और झूठ क्या।
एंटरटेनमेंट
सलमान का बाइक स्टंट किससे है प्रभावित?