YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यूपी में सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीन हड़पकर बैठी हैं कांग्रेस: स्मृति ईरानी

 यूपी में सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीन हड़पकर बैठी हैं कांग्रेस: स्मृति ईरानी

 अमेठी । केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची थीं। रविवार को उनके दौरे का आखरी दिन था। वे रविवार को रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा के डीह ब्लॉक के हाजीपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा जिन लोगों ने यूपी में सम्राट साइकिल के नाम पर किसानों की जमीन हड़पकर आज तक जमीन को छोड़ा नहीं, जिन लोगों ने केरल में अपने पदाधिकारियों के माध्यम से गौ-माता की निर्मम हत्या करके उसका इश्तिहार छपवा दिया, आपको लगता है कि उत्तर प्रदेश की जनता इतनी भ्रमित है कि उन लोगों का पाप माफ कर देगी।  उन्होंने कहा कि  उत्तर प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है कि गौ-माता के संरक्षण में भाजपा ने कितना काम किया है। उत्तरप्रदेश की जनता जानती है कि किस प्रकार से केरल में गौ-माता की हत्या करने का उत्सव कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया है। 
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को दौरे के आखरी दिन रायबरेली के डीह विकासखंड के हाजीपुर गांव में जनता के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुईं, इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। साथ ही रायबरेली की जनता व अपनी ओर से प्रधानमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सलोन विधायक दल बहादुर कोरी के साथ ही जिले के आलाधिकारी भी मौजूद थे। इसी बीच क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संबंधित शिकायत भी उनसे की, जिसपर उन्होंने कहा कि यहां पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों मौजूद हैं, जो आप की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करें। मीडिया से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस साल वैश्विक कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ खड़े होने पर नागरिकों का अभिनंदन किया। साथ ही आने वाले वर्ष में पर्यावरण संरक्षण व वोकल फॉर लोकल को बढ़ाने का आह्वान किया।
 

Related Posts