YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अब गाड़ियों पर जाति व धर्म ‎लिखने वालों पर होगी कार्रवाई, कटेगा चालान

अब गाड़ियों पर जाति व धर्म ‎लिखने वालों पर होगी कार्रवाई, कटेगा चालान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में गाड़ियों के नेमप्लेट पर जा‎ति व धर्म ‎लिखवाना बैन हो गया है। यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को सीज करने की कार्यवाई करेगी। साथ ही ऐसे वाहन मालिकों का चालान भी किया जायेगा। गाड़ियों पर स्टीकर के माध्यम से अपनी जाति को दर्शाना, अब आपकी जेब भी खाली करेगा। इस बारे में प्रदेश के सभी ज़िलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। यह आदेश केंद्रीय परिवहन विभाग के निर्देश के बाद दिये जा रहे हैं। दरअसल, उत्तरप्रदेश मे जा‎ति और धर्म को लेकर राजनी‎ति ज्यादा चलती है। वहीं, केंद्र सरकार को भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं ‎कि राज्य में गाड़ियों मे जातिसूचक स्टीकर लगाने का प्रचलन ज़्यादा है। जिसके सांकेतिक अर्थ एक-दूसरी जातियों को कमतर दिखाने के लिये भी किया जाता है। लिहाजा सभ्य समाज के लिये ऐसी परंपरा ठीक नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर इस प्रथा पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके बाद योगी सरकार ने इस आशय के आदेश प्रदेश के सभी जनपदों के परिवहन अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार,यूपी सरकार शुरुआत में लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिये जागरूकता अभियान भी चला सकती है। ये अभियान प्रदेशभर में चलाए जाएंगे। इसके बाद भी अगर लोग नहीं सुधरे तो जाति-सूचक नेमप्लेट लगाकर चलने वालों को चालान किया जाएगा। 
 

Related Posts