प्रतिष्ठित स्मार्ट मोबाइल कंपनी नोकिया के नए मोबाइल नोकिया 9 प्योरव्यू का भारत के बाजार में धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। इस साल फरवरी महीने में मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस में पेश किया गया था। नोकिया ब्रांड के इस फ्लैगशिप हैंडसेट को अब तक भारतीय मार्केट में नहीं उतारा गया है। हालांकि, बीते महीने एक टीज़र ज़रूर सामने आया था। लेकिन अब लगता है कि कंपनी ने नोकिया 9 प्योरव्यू को जल्द ही भारत में लाने की तैयारी कर ली है। पांच रियर कैमरे वाले नोकिया फोन को बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) सर्टिफिकेशन मिला है जो इशारा है कि यह हैंडसेट जल्द ही भारतीय मार्केट में लाया जा सकता है। इसके अलावा टीए-1182 मॉडल नंबर वाले एक नए नोकिया स्मार्टफोन को वाई-फाई और ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है जो एक नए प्रोडक्ट के आधिकारिक लॉन्च की ओर इशारा है।
नोकिया 9 प्योरव्यू के लिए भारत में नोकिया मोबाइल फेसबुक पेज एक वीडियो टीज़र बीते महीने ज़ारी हुआ था। इसमें कहा गया था कि फैन्स को नोकिया 9 प्योरव्यू से बेहतरीन तस्वीरें लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, इसके बाद से कंपनी ने नोकिया 9 प्योरव्यू को भारत में उपलब्ध कराए जाने को लेकर चुप्पी बनाए रखी है। अब नोकिया 9 प्योरव्यू को बीआईएस से सर्टिफिकेशन मिला है। यह इशारा है कि हैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को बीआईएस डेटाबेस पर टीए-1087 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले माईस्मार्टप्राइज द्वारा दी गई।
इकॉनमी
नोकिया 9 प्योरव्यू भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बीआईएस से मिला प्रमाणीकरण