नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले को बची सीटों के लिए तीसरी स्पेशल कटऑफ की तिथि घोषित कर दी है और उसके लिए दाखिला प्रक्रिया की विधिवत घोषणा भी कर दी है। इसे देखते हुए कई कॉलेजों ने तीसरी कटऑफ जारी भी कर दी है। आवेदन 28 दिसंबर शाम 5 बजे से 29 दिसंबर शाम 5 बजे के बीच आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक योग्य आवेदकों की सूची की पुष्टि करेगा। इसके बाद 31 दिसंबर रात 11.59 बजे से पहले विद्यार्थी फीस जमा कर सकता है। तीसरी स्पेशल कटऑफ के बाद डीयू किसी तरह का दाखिला नहीं करेगा। डीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर के बाद किसी तरह का दाखिला नहीं होगा।
कॉलेजों ने अपनी वेबसाइट पर तीसरी स्पेशल कटऑफ जारी कर दी है। आर्यभट्ट कॉलेज में अब भी कई विषयों में सामान्य वर्ग में सीटें खाली हैं। हालांकि डीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी स्पेशल कटआफ के तहत दाखिला लेने वाले छात्र अपना दाखिला कहीं से रद्द कराकर नहीं ले सकते हैं। डीयू ने तीसरी स्पेशल कटऑफ से पहले ही यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया था कि जो भी योग्य छात्र इस कटऑफ के तहत दाखिला लेंगे उनको पूरी तरह डीयू के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। यह निर्देश डीयू ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है।
रीजनल नार्थ
डीयू के कई कॉलेजों ने निकाली तीसरी स्पेशल कटऑफ