YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत में जल्द लांच होगा महिंद्रा थार का सिग्नेचर एडीशन

भारत में जल्द लांच होगा महिंद्रा थार का सिग्नेचर एडीशन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नेक्स्ट जनरेशन थार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नई थार के इंटीरियर में काफी बदलाव किए जाएंगे। नई थार को नई डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में भी महिंद्रा थार का डिजाइन ब्रैंड के पोर्टफोलियो में सबसे अलग है। ऑनगोइंग मॉडल का प्रॉडक्शन इसी साल अक्टूबर में बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी नेक्स्ट जनरेशन थार की लॉचिंग करेगी। माना जा रहा कि कंपनी नई थार को ऑटो एक्स्पो 2020 में पेश कर सकती है। इंटरनेट पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी थार का सिग्नेचर एडीशन लांच करेगी। सिग्नेचर एडीशन दो कलर स्कीम में उपलब्ध होगा। कंपनी नेपोली ब्लैक और एक्वा मरीन शेड्स में लांच सिग्नेचर एडीशन लॉन्च करेगी। इस एडीशन में कंपनी सिर्फ 700 यूनिट्स बनाएगी। इस एडीशन की थार में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर भी होगा। 
ऑनगोइंग महिंद्रा थार में 2.5एलएम2डीआईसीआर डीजल इंजन दिया गया है, जो 63बीएचपी पावर और 195एनएम टॉर्क जनरेट करता है।इसके पहले कंपनी ने हाल ही में 2019 महिन्द्रा टीयूवी 300 फेसलिफ्ट लांच की है। टीयूवी 300 फेसलिफ्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख-10.49 लाख रुपये है। महिंद्रा की इस एसयूवी के अपडेटेड वर्जन में कार के अंदर और बाहर कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। हालांकि, कार में पावरट्रेन सहित कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नई महिंद्रा टीयूवी 300 को ज्यादा आक्रामक स्टायलिंग दी गई है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में क्रोम इन्सर्ट के साथ नया फाइव-स्लैट फ्रंट ग्रिल, ब्लैक मास्किंग के साथ रिवाइज्ड हेडलैंप डिजाइन और डेटाइम रनिंग लैंप्स दिया गया है। साथ ही, नई टीयूवी 300  के स्टाइल में कॉर्बन ब्लैक फिनिश ऐड की गई है। 

Related Posts