
मेलबर्न। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को मांसपेशियों में आये खिंचाव के कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर जाना पड़ा। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उमेश यादव लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 8वें ओवर में चोटिल हो गए थे। इस ओवर की पहली तीन गेंदें डालने के बाद ही उमेश यादव को मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद बची हुई तीन गेंदें मोहम्मद सिराज ने डालीं।
भारतीय टीम के लिए उमेश का चोटिल होना करारा झटका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही कलाई में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गये है। इसको देखते हुए अगर उमेश यादव अगर बाहर हुए तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास केवल एक युवा गेंदबाज नवदीप सैनी रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 8वें ओवर में गेंदबाजी के लिए रन अप से दौड़ते हुए उमेश गेंद नहीं फेंक सके। उन्हें तेज दर्द के कारण फिजियो की सहायता से लंगडाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। उमेश ने दूसरी पारी में जो बर्न्स को 4 रन पर आउट कर दिया था।