YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मोदी की मेगा रैली के लिए 5 हजार बसें हुईं बुक

मोदी की मेगा रैली के लिए 5 हजार बसें हुईं बुक

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार इस हफ्ते पीक पर रहेगा। इस दौरान सबकी नजरें 8 मई को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली पर रहेंगी। इस रैली में कितनी भीड़ इक्ट्ठा होती है और मोदी क्या बोलते हैं, यह बीजेपी के लिए बेहद अहम होगा। रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। यह रैली वर्किंग डे में हो रही है, ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती भीड़ जुटाने की ही है। हालांकि, प्रदेश के नेता दावा कर रहे हैं कि यह यादगार रैली होगी, जिसमें दो से ढाई लाख लोग जुटेंगे, मगर रामलीला मैदान में कपैसिटी 70 से 80 हजार लोगों की है। ऐसे में ढाई लाख लोग कहां इक्ट्ठा होंगे, यह देखने वाली बात रहेगी। बहरहाल, रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के तमाम मोर्चों के नेताओं और पदाधिकारियों को टारगेट दे दिए गए हैं। पूर्वांचल मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा को खासतौर से भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है। इसके लिए दिल्ली के मॉल्स, मल्टीप्लैक्स और मेट्रो स्टेशनों से लेकर बाजारों व अन्य जगहों पर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। दिल्ली के हर कोने से लोग रामलीला मैदान पहुंच सकें, इसके लिए 5 हजार से ज्यादा बसों की बुकिंग की गई है। इसके अलावा लोग मेट्रो और निजी वाहनों से भी आएंगे। चांदनी चौक, दरियागंज, पहाडग़ंज जैसे आसपास के इलाकों से लोग छोटी-छोटी टोलियां बनाकर रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

Related Posts