YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महिलाओं को निशाना बनाना कायरता- संजय राउत - पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने संजय राऊत पर उठाए सवाल 

महिलाओं को निशाना बनाना कायरता- संजय राउत - पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने संजय राऊत पर उठाए सवाल 

मुंबई, । पीएमसी बैंक घोटाले में अपनी पत्नी वर्षा राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस मिलने के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राऊत ने कहा, "घर की महिलाओं को टारगेट करना कायरता है. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और सटीक जवाब देंगे. ईडी को कुछ कागज चाहिए थे और हमने समय पर उन्हें उपलब्ध कराये." राऊत ने कहा कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनायक को नोटिस मिला है और अब लोग मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं. ये सभी लोग महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गठन के महत्वपूर्ण किरदार हैं. ईडी का नोटिस कागज का टुकड़ा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राऊत की पत्नी वर्षा राउत को मंगलवार 29 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. ईडी की नोटिस के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया, 'आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया.' ईडी ने यह कार्रवाई पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक फ्रॉड मामले में की है. हालांकि, ईडी इससे पहले भी वर्षा राउत को 11 दिसंबर को पेश होने के आदेश दे चुकी है. आपको बता दें कि पीएमसी बैंक पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से एचडीआईएल ग्रुप को 6500 करोड़ रुपये लोन दिया था, जो सितंबर 2019 में बैंक के टोटल लोन बुक साइज 8880 करोड़ रुपये का 73 प्रतिशत था. मार्च, 2019 में बैंक का डिपॉजिट बेस 11,617 करोड़ रुपये था.
- पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने संजय राऊत पर उठाए सवाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले में संजय राऊत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए कहा, 'पीएमसी बैंक घोटाले के संबंध में ईडी ने संजय राऊत के परिवार को नोटिस भेजा है. ऐसा कहा जाता है. मैं संजय राऊत साहब से पूछता हूं कि क्या आपका या आपके परिवार का पीएमसी बैंक के साथ आर्थिक व्यवहार हुआ था.' वह भी जनता के सामने रखें. क्या आपके पास इस संबंध में इससे पहले जानकारी या नोटिस आई थी क्या, यह जानकारी भी जनता के सामने रखें.' सोमैया ने बैंक को फिर से शुरू करने की बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, '10 लाख लोगों के पैसे पीएमसी बैंक में फंसे हैं. बैंक पुनर्जीवित होना चाहिए, ऐसे हमारे प्रयत्न हैं. उसी प्रकार से उसके लाभार्थी की भी जांच होनी चाहिए.'

Related Posts