
मेलबर्न । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं जबकि युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की भी पदार्पण कर सकते हैं। पेन ने कहा कि वार्नर अच्छी तरह उबर रहे हैं और सिडनी में सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनके खेलने की अच्छी संभावना है। पेन ने कहा कि वार्नर काफी अच्छा लग रहा है। उसने विकेटों के बीच दौड़ शुरू कर दी है, इसलिए तीसरे टेस्ट को लेकर शुरुआती संकेत अच्छे हैं जो हमारे लिए शानदार है। इसके अलावा पुकोवस्की का खेलना भी तय नजर आ रहा। पुकोवस्की को अभ्यास मैच में हेलमेट में गेंद लग गयी थी।
गौरतल है कि वार्नर इससे पहले चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एक वनडे मैच में नहीं खेल पाए। उन्हें दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी। वार्नर की वापसी से आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम मजबूत होगा क्योंकि सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। बर्न्स ने एडीलेड टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था पर मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में वह विफल रहे। अगर पुकोवस्की भी खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि उन्हें वार्नर के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला है या बर्न्स को ही यह जिम्मेदारी दी जाती है।