नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को मिड डे मील राशन किट बांटी जा रही है। केजरीवाल सरकार के मुताबिक, लगभग 8 लाख स्कूली छात्रों को पूरी दिल्ली में राशन किट बांटी जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मंडावली के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में मिड डे मील बांटने पहुंचे। किट में गेंहू, चावल, ऑइल, दाल दी जा रही है। इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सूखा राशन 8 लाख बच्चों के अभिभावकों को स्कूल से बांटा जाएगा। ये देश की पहली योजना है। जब तक स्कूल बंद रहेंगे तब तक मिड डे मील राशन की योजना चलती रहेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिड डे मील का अमाउंट अबतक अभिभावकों को उनके एकाउंट में ट्रासंफर किया गया। लॉक डाउन सबसे मुश्किल दौर था। लॉक डाउन में लोगों की नौकरी चली गयी थी। रोज कमाने वाले के लिए खाने के लाले पड़ गए थे। लॉक डाउन के दौरान खाने की दिक्कत न हो इसलिए हमारी सरकार ने रोजाना 10 लाख लोगों के खाने का इंतजाम होता था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में 1 करोड़ लोगों को 3 महीने तक सूखा राशन दिया गया था। लॉक डाउन के दौरान बुजुर्गों की पेंशन डबल कर दी गयी, मजदूरों के अकाउंट में 5 हजार रूपए ट्रांसफर किये गए, टैक्सी और ऑटो चालकों के अकाउंट में 5 हजार रूपए ट्रांसफर किए गए। अब इसकी चर्चा गोवा में भी हो रही है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में मिड-डे-मील राशन बंटने की हुई शुरुआत