YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर लगा मैच फीच का 40 फीसदी जुर्माना 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर लगा मैच फीच का 40 फीसदी जुर्माना 

मेलबर्न । मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के साथ दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही एक और करारा झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मैच में धीमी रन गति के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर मैच फीच का 40 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसी के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में चार अंक की भी कटौती की है। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला गया था। आईसीसी के अनुसार कप्तान टिम पेन की टीम ने समय सीमा से 2 ओवर कम फैंके जिसके बाद आईसीसी एलीट पैनल मैच रेफरी डेविड बून ने ये कदम उठाया। खिलाड़ी और प्लेयर सपोर्ट पर्सन के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है, क्योंकि उनकी तरफ से आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।  इसी के साथ ही आर्टिकल 16.11.2 के तहत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट के तहत प्रत्येक ओवर के लिए 2 अंको की कटौती भी की गई है। पेन ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही। ऑन-फील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और पॉल रिफ़ेल, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर जेरार्ड एबूद ने धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था।
 

Related Posts