YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

सलमान बनाएंगे 'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल -'भारत' की रिलीज के बाद होगा काम शुय

सलमान बनाएंगे 'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल -'भारत' की रिलीज के बाद होगा काम शुय

 बजरंगी भाई जान सलमान खान के प्रशंसक उनकी हिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा है कि 'भारत' की रिलीज के बाद वह सलमान को लेकर 'टाइगर जिंदा है' के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। अली ने 'टाइगर जिंदा है' के सीक्वल के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'मेरे लिए सबसे पहला और जरूरी काम रहा है कहानी खोजना। तो मैं बहुत खुश हूं कि मुझे कहानी मिल गई है। और जो कहानी 'टाइगर जिंदा है' के सीक्वल के लिए मिली है वह कमाल की है। यह फ्रैंचाइजी की कहानी को आगे ले जाएगी और उसी प्लॉट पर रहेगी जो अब तक 'टाइगर' फ्रैंचाइजी में देखने को मिली है। बात करें इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों की, तो दोनों ही फिल्मों में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आई। 'एक था टाइगर' को जहां कबीर खान ने डायरेक्ट किया, वहीं 'टाइगर जिंदा है' की निर्देशन कमान अली अब्बास जफर ने संभाली। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। ऐसे में वाकई उम्मीद लगाई जा सकती है कि 'टाइगर जिंदा है' का सीक्वल भी ब्लॉकबस्टर रहेगा। फिलहाल तो सलमान के फैंस 'भारत' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लगता है आने वाले वक्त में सलमान के फैंस की चांदी होने वाली है। एक तरफ जहां ईद के मौके पर सलमान की 'भारत' रिलीज हो रही है तो वहीं इस साल दिसंबर में 'दबंग 3' रिलीज होगी।बता दें कि अली ने ही फिल्म 'भारत' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में भी सलमान के ऑपोजिट कटरीना कैफ हैं।  

Related Posts