
मेलबर्न । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से ही पारी की शुरुआत करायी जानी चाहिये। इस मैच में डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 और नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी। शुभमन के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी गावस्कर तीसरे टेस्ट में उनसे पारी की शुरुआत नहीं कराना चाहते हैं। गावस्कर ने कहा है कि अगले टेस्ट मैच में शुभमन को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। वहीं फिट नहीं होने के कारण पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रोहित आज टीम से जुड़ जाएंगे हालांकि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे अभी यह साफ नहीं है। गावस्कर चाहते हैं कि रोहित अगले टेस्ट में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ पारी शुरु करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य क्रम में हनुमा विहारी की जगह शुभमन को रखा जाना चाहिये। हनुमा ने मेलबर्न टेस्ट में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 21 रन बनाये थे। वहीं वह पहले टेस्ट में भी विफल रहे थे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने खिलाड़ियों के चोटों के चलते परेशान रही है। पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हैं। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में युवा नवदीप सैनी को खेलने का अवसर मिल सकता है।