मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में यह तेजी आई है। इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक करीब 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 38717.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.85 अंक तकरीबन 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11622 के स्तर कारोबार कर रहा है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन कामकाज शुरु होते ही दिन मि़ड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने में आई है। इसी के साथ ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 14490 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 14751.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में कमजोरी आई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.08 फीसदी की कमी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.88 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मीडिया इंडेक्स में 0.52 फीसदी की कमी देखी जा रही है।
वहीं बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.94 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इसके अलावा निजी बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 29779.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कारोबार के दौरान मीडिया शेयरों को छोड़कर बाकि सभी जगह जमकर खरीदारी देखने को मिली।
इकॉनमी
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला