
पोर्ट ऑफ स्पेन । जैसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन सहित वेस्टइंडीज के 10 शीर्ष क्रिकेटरों ने आगामी बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। इन खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस महामारी और व्यक्तिगत कारणों से बंगलादेश के आगामी दौरे से अपना नाम वापस लिया है। होल्डर, पोलार्ड और पूरन के अलावा शिमरॉन हेटमायर , डेरेन ब्रावो, शामरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, एविन लुईस और शाई होप इस दौरे से हट गए हैं जबकि फेबियन एलन और शेन डावरिच ने व्यक्तिगत कारणों से अपने को इस दौरे से अलग कर लिया है। होल्डर और पोलार्ड की अनुपस्थिति में क्रैग ब्रैथवेट और जैसन मोहम्मद को टेस्ट और एकदिवसीय टीमों की जिम्मेदारी दी गयी है। वेस्टइंडीज की टीम 10 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचेगी। वह 20, 22 और 25 जनवरी को बंगलादेश के साथ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद तीन और 11 फरवरी को टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि बोर्ड की कोरोना नीति के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को उसकी अपनी सुरक्षा की आशंका या चिंताओं के आधार पर विदेशी दौरे के समय चयन से बाहर रहने की अनुमति है। इससे उनके भविष्य में चयन में कोई बाधा नहीं आयेगी।