फ्रांस के कोरेन्टिन मौटेट ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। कोरेन्टिन ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को सीधे सेटों में हराया। 19 साल के कोरेन्टिन ने विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में पूर्व जूनियर युगल विजेता हैरिस को कोई अवसर नहीं दिया और 6-3, 6-3 से आसानी से जीत हासिल की। मौटेट के लिए यह दूसरा चैलेंजर खिताब है। इनामी राशि के तौर पर फ्रांसीसी खिलाड़ी को 7,200 डॉलर राशि के अलावा 80 एटीपी अंक भी मिले हैं। वहीं उपविजेता को 4,240 डालर के साथ ही 48 एटीपी अंक मिले हैं।