नई दिल्ली । नए साल के जश्न के मद्देनजर गुरुवार रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री बाहर नहीं जा सकेंगे। यात्रियों की निकासी पर रोक रहेगी। हालांकि मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को जाने दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी यह जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार 31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद से मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के निकासी पर रोक रहेगी। जबकि मेट्रो स्टेशन में अंदर जाने के लिए यात्रियों को प्रवेश की अनुमति जारी रहेगी। स्टेशन से चलने वाली आखिरी मेट्रो तक यात्री प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही यात्रियों से योजना के अनुसार यात्रा करने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि कनॉट प्लेस में हर साल नए साल के मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है उसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली में कोई हुड़दंगी माहौल खराब न करे और कानून व्यवस्था बनी रही इसलिए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेंगी। गोल डाकखाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, रकाबगंज गुरुदारे के पास, मंडी हाउस के पास, पंचकुईया रोड, आरके आश्रम मार्ग बसंत रोड, चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिक्स मार्ग, बंगाली मार्केट, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड।
रीजनल नार्थ
दिल्ली रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट पर रोक