इस समय दुनियाभर में न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2019 की बातें हो रही हैं। मेट गाला में शिरकत करने के लिए दुनियाभर की एक्ट्रेस पहुंची हैं, इनमें भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची हैं। दीपका का लुक सभी को आकर्षित किया है। दरअसल गाला में दीपिका की एंट्री बेहद खास रही, जिस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इन तस्वीरों को दीपिका ने शेयर नहीं किया है, लेकिन इससे क्या क्योंकि फैंस तो उन्हें जबरदस्त लाइक कर रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर बताया जा सकता है कि दीपिका रेड कारपेट पर जब चल रहीं थीं तो वो कस्टम मेड पिंक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। दीपिका की खूबसूरती पर चार चॉंद लगाने वाला खास गाउन को डिजाइनजर जेक पॉसन ने तैयार किया। यहां आपको बतला दें कि इस बार के गाला की थीम 'कैंम्पस : नोटेस ऑन फैशन'। इसी थीम को फॉलो करते हुए दीपिका ने 3डी प्रिंटेड पीस को कम्बाइंड किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी हैं। दीपिका ने इस डिजनी लुक को हेयरडो के साथ कम्पलीट किया। खास बात यह है कि दीपिका के इस लुका को फैंस ने एक पुराने मेट गाला लुक के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है कि दीपिका इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन उन्होंने मेट गाला अटैंड करने के लिए इससे ब्रेक लिया हुआ है।