इन दिनों सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटे को गोद में उठाए पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ एक तस्वीर जिसे फैंस जबरदस्त लाइक कर रहे हैं उसमें सनी लियोनी बिकनी में नजर आई हैं और अपनी सेल्फी ले रही हैं। दरअसल सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें वो अपने बेटे को गोद में उठाए हुए हैं और डांस कर रही हैं। इस वीडियो में सनी लियोनी के अलावा अभिनेता एवं शो के होस्ट रणविजय सिंह भी डांस करते नजर आए हैं। यह एक ग्रुप डांस है जो कि पंजाबी डांस नंबर गड्डी मौदान जे पर आधारित है। अब यही डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ नजर आया है। सनी लियोनी ने वीडियो शेयर करतेहुए लिखा है कि 'ऑफ टू हेजटेग एमटीवीस्प्लाइट्सविला सीजन 12', 'हेजटेग टिकटॉक विथ सनी हेजटेग रिटर्न ऑफ टिकटॉक'। इसी के साथ यहां आपको बतला दें कि यह वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां से सनी लियोनी रियलिटी शो स्प्लाइटविला सीजन 12 की शूटिंग के लिए जा रहीं थीं। गौरतलब है कि सनी लियोनी की एक गोद ली हुई बेटी निशा कौर वेबर के अलावा दो बेटे नोआ और अशर हैं। दोनों बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। बहरहाल जितनी चर्चा उनके डांस वीडियो की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा सनी लियोनी की बिकिनी वाली फोटो चर्चा में है। यह अलग बात है कि इसे भी सनी ने ही अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इस फोटो को देखने से मालूम चलता है कि सनी लियोनी ने बिकनी में फोटो शूट करवाया है, लेकिन जब यह तस्वीर खींची गई तब वो खुद अपनी तस्वीर यानी सेल्फी ले रहीं थीं और किसी ने सामने से कैमरा क्लिक कर दिया। यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है, जिसे फैंस लगातार लाइक करते देखे जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
बिकनी में सेल्फी लेती सनी लियोनी हुईं वायरल