नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.73 फीसदी तक पहुंच गई है, यहां रिकवरी रेट पहली बार 97.45 फीसदी तक जा पहुंचा है। एक्टिव मरीजों की दर 0.85 है जो अब तक का सबसे कम स्तर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 केस सामने आए, 26 मई के बाद एक दिन में आए सबसे कम नए कोरोना मामले हैं। दिल्ली में 26 मई को कोरोना के 412 नए केस आये थे। दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 21 मरीजों की मौत हुई, इसके साथ ही यहां कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,557 हो गया है। देश की राजधानी में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5358 है, इसमें होम आइसोलेशन में 2616 मरीज हैं।16 मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की यह सबसे कम संख्या (5358) है, इससे पहले 18 मई को 5278 सक्रिय मरीज थे।
बीते 24 घण्टे में 717 मरीज ठीक हुए हैं इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,10,039 पहुंच गई है। पिछले 24 घण्टे में हुए 80,565 टेस्ट हुए। कुल मिलाकर दिल्ली में 87,40,395 टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना डेथ रेट- 1.69 फीसदी है जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 3874 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.73 फीसदी तक पहुँची