YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

फिलीपीन्स के बिनालोनान शहर में गपबाजी प्रतिबंधित, नियम तोड़ने पर मिलती है सजा

फिलीपीन्स के बिनालोनान शहर में गपबाजी प्रतिबंधित, नियम तोड़ने पर मिलती है सजा

किसी भी देश के लोग हों गप्पें मारना सबको अच्छा लगता है। दुनियाभर में ऐसे बहुत से लोग हैं गपबाजी करके ही अपना टाईम पास करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां गपबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिलीपींस के बिनालोनान शहर में गपबाजी पर प्रतिबंध है। यहां नियम तोड़ने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है। यहां नियम का उल्लंघन करने पर 725 रुपए जुर्माने के साथ तीन घंटे तक शहर की सफाई करनी पड़ती है। राजधानी मनीला से 200 किमी दूर स्थित इस शहर में प्रशासन ने पाबंदी लगाने के कारणों के बारे में बताया कि इससे अफवाहें फैल रही थीं। इससे मारपीट और हत्या जैसे अपराध हो रहे थे। 
इस कानून को एक मई से लागू कर दिया गया है। हालांकि रात को दस बजे के बाद लोगों को गपबाजी करने की छूट है। स कानून को शहर के मेयर रेमन गुइको ने पारित करवाया है। मेयर का मानना है कि अफवाहें गर्मियों में सबसे ज्यादा फैलती हैं। क्योंकि ऐसे में लोग पेड़ों के नीचे बैठकर एक दूसरे के अफेयर और पैसों को लेकर बातचीत करते हैं। लोग विवाद, पैसा, रिलेशनशिप और ऐसे ही अन्य विषयों पर बातचीत कर अपना समय बर्बाद करते हैं। मेयर का कहना है कि इस तरह की पाबंदी से लोगों की जिंदगी और भी बेहतर हो पाएगी। वहीं अगर कोई शख्स दूसरी बार इस नियम को तोड़ते हुए पाया गया तो उसपर 1350 रुपए का जुर्माना लगेगा और साफ सफाई तीन की बजाय आठ घंटे तक करनी होगी। इस शहर के अलावा इस कानून को सात गांवों में भी लागू किया गया है। 

Related Posts