YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 मंडी-शिमला में बूंदाबादी, लाहौल में शुरू हुई बर्फबारी -हिमाचल में बदला मौसम, टूरिस्ट को लाहौल आने से रोका  

 मंडी-शिमला में बूंदाबादी, लाहौल में शुरू हुई बर्फबारी -हिमाचल में बदला मौसम, टूरिस्ट को लाहौल आने से रोका  

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। यहां लाहौल में जहां बर्फबारी शुरू हुई है। वहीं, शिमला, मंडी, समेत तमाम इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बूंदाबादी हुई है। मौसम के करवट लेने से हिमाचल में फिर से ठंड ने जोर पकड़ा है। शीतलहर चरम पर है। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। इससे पहले, बीते रविवार को हिमाचल में शिमला शहर सहित प्रदेश भर में बर्फबारी देखने को मिली थी। बाद में बीते पांच दिन से प्रदेश में धूप खिली हुई थी। लेकिन एक बार फिर से अब मौसम ने करवट ली है। लाहौल स्पीति में पुलिस ने टूरिस्ट की एंट्री फिलहाल, रोक दी है। पुलिस का कहना है कि चाहे टूरिस्ट को लाहौल में आने नहीं दिया जाएगा।
  मंडी, शिमला सहित प्रदेश के दूसरे इलाकों में शनिवार सुबह ही बादल छाए हुए थे। सुबह तेज हवा चलने से कंपकपी थी। बाद में हल्की बूंदाबादी हुई। अटल टनल के धुंधी छोर पर बर्फबारी शुरू हुई है। पुलिस ने टूरिस्ट और अन्य लोगों से इस ओर बिना किसी कारण के ना जाने की अपील की है। हिमाचल में दो जनवरी को मध्यपर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, मैदानी इलाकों कोहरा छाने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद तीन जनवरी से सात जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी और ठंड बढ़ेगी। 
 

Related Posts