
एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) 74 वें अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंट बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। एएआई ने सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश को 3-0 से हराया। अब फाइनल में उसका सामना रेलवे से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में असम को 3-1 से हराया था। 17 साल के लक्ष्य ने आंध्र प्रदेश के जगदीश को केवल 30 मिनट में 21-10 21-13 से हराया। वहीं मालविका ने महिला एकल में उत्तेजिता राव को हराया जबकि पुरूष युगल में शलोक रामचंद्रन और चिराग सेन की जोड़ी ने कृष्ण प्रसाद गार्गा और गौस शेख की जोड़ी को हराया।