बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी और फिर उनकी शादी ने सबको हैरान कर दिया था। परंतु बाद में आई तलाक की खबरों ने भी शादी के इस फैसले पर कई सवाल उठाए थे। परंतु कई महीने बीतने के बाद अब निक और प्रियंका का रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ रहा है। अपनी इस रिश्ते से प्रियंका इतनी खुश हैं कि वह अपने प्यार की यह कहानी अपने बच्चों को भी सुनाना चाहती है। दरअसल प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेट गाला 2017 का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह निक के साथ पोज करती नजर आ रही है। फोटो फ्रेम में प्रियंका ने लिखा यह कहानी मैं अपने बच्चों को जरुर बताऊंगी कि तुम्हारे पापा से मुलाकात कैसे हुई। दरअसल मेट गाला का यह फोटो इसलिए भी खास है, क्योंकि निक और प्रियंका की पहली मुलाकात इस इवेंट में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। निक ने बताया था कि मेट गाला 2017 में प्रियंका को देखते ही उन्हें स्पेशल फील हुआ था। गौरतलब बता दें कि इस बार यह स्टार कपल मेट गाला 2019 में मेहमान बनकर नहीं, बल्कि होस्ट बनकर शामिल होगा।