YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टेनिस प्लेयर डगमारा बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग को लेकर 12 साल का बैन

टेनिस प्लेयर डगमारा बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग को लेकर 12 साल का बैन

लंदन । स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बास्कोवा पर अपराध के लिए 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगा है। टीआईयू ने कहा है कि उसने साल 2017 में डगमारा की ओर से मैच फिक्सिंग के पांच मैचों का पता लगाया है। डगमारा की सर्वोच्च डब्ल्यूटीए रैंकिंग 1117 (एकल) और 777 (डबल्स) रही है। डगमारा ने तमाम आरोप स्वीकार कर लिया हैं। इसके बाद 12 साल तक टेनिस की नियामक संस्थाओं की ओर से आयोजित किए जाने वाले किसी भी टेनिस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकती हैं। ऐंटी करप्शन हियरिंग के दौरान हालांकि उन पर लगे जुर्माना को कम कर दिया गया और अब उन्हें 90 दिनों के भीतर एक हजार डॉलर बतौर जुर्माना भरना होगा। 
 

Related Posts