YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फैन ने किया पीछा, तो ऐक्ट्रेस पहुंची थाने -बेहद डरावने अनुभव से गुजरना पडा वाणी को

फैन ने किया पीछा, तो ऐक्ट्रेस पहुंची थाने -बेहद डरावने अनुभव से गुजरना पडा वाणी को

 एक सनकी फैन ने बाइक से एक्ट्रेस वाणी का तब तक पीछा किया जब तक वह डर के मारे पुलिस थाने नहीं पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस बाद में सुरक्षित घर पहुंचने में सफल रहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वाणी अपनी कार में थीं, जब एक फैन ने उनका बाइक से पीछा करना शुरू कर दिया। ऐसा होता देख वाणी के ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी ताकि फैन को पीछे छोड़ा जा सके। कुछ देर के लिए तो ऐसा करने में वह सफल रहा, लेकिन बाद में फैन फिर से उनके नजदीक तक आने लगा। यह सनकी फैन वाणी से किसी भी हालत में मिलकर बात करना चाहता था। कार जब वर्सोवा इलाके में पहुंची तो वाणी को डर लगने लगा कि कहीं फैन पीछा करते हुए उनके घर तक न पहुंच जाए इसलिए वह घर की जगह पहले वर्सोवा थाने गईं। यहां उन्होंने सनकी फैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस सनकी फैन का नाम समीर खान बताया जा रहा है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पुलिस द्वारा फैन के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है या नहीं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान 
 ऐक्ट्रेस वाणी कपूर को बेहद डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा।

Related Posts