YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर मंगलवार से 

भारतीय हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर मंगलवार से 

नई दिल्ली । कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश सहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 33 संभावित खिलाड़ी मंगलवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में खेलेंगे। शिविर का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ)  परिसर में किया जाएगा। साइ और हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने से पहले कोर समूह के खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास में भी रहेंगे। वहीं मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर वापसी करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इससे पहले पिछले साल अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी। भारतीय पुरुष टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एफआईएच हॉकी प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को खेला था। अब हॉकी संघ उसके लिए टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास कर रहा है। 
संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा। डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप। मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद। फारवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा। 
 

Related Posts