YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे को छोड़ आगे निकला वायुसेना का विमान, हादसे में कोई हताहत नहीं

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे को छोड़ आगे निकला वायुसेना का विमान, हादसे में कोई हताहत नहीं

 मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स का एएन-32 मालवाहक विमान मंगलवार देर रात को उड़ान भरते समय रनवे से आगे निकल गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। विमान हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि एयरफोर्स का विमान रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे छोड़कर आगे निकल गया। यह विमान कर्नाटक के बेंगलुरु के पास येलाहांका एयरफोर्स अड्डे के लिए जा रहा था। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि एएन-32 विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे नंबर 27 पर चला गया। यह रनवे अभी सेवा में नहीं है। इस घटना के बाद एएन-32 का रनवे बंद कर दिया गया। 
रनवे बंद होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें लग गईं। बड़ी संख्‍या में लोगों ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। एक व्‍यक्ति ने ट्वीट कर लिखा, 'रनवे बंद हो गया है और मैं विमान में फंस गया हूं। हमारा प्‍लेन उड़ नहीं पा रहा है। नितिन प्रकाश अग्रवाल ने लिखा मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर लंबी लाइनें लगी हैं। बच्‍चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। इस हादसे की वजह से कई उड़ानों को अन्‍य हवाई अड्डों की ओर डाइवर्ट करना पड़ा। इंडिगो और स्‍पाइस जेट की उड़ानों को क्रमश: अहमदाबाद और सूरत डाइवर्ट करना पड़ा। 

Related Posts