
कोलकाता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इसके बाद घर पर ही उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी। वुडलैंड्स हॉस्पिटल की सीईओ और एमडी डॉ. रुपाली बसु ने गांगुली की सेहत को लेकर यह बात कही। इससे पहले उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायुडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, जबकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर गांगुली को देखा था। नायुडू और मोदी ने गांगुली के परिवार के साथ फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी ली। गांगुली को शनिवार को अपने घर पर ही जिम में व्यायाम के दौरान सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हुई जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए।
जिनकी एंजियोप्लस्टी की गयी। इसके बाद से ही उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।